राजधानी दिल्ली(delhi) में एक लड़की के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया (social media) में जमकर वायरल हो रहा है. मंगोलपुरी फ्लाईओवर (Mangolpuri Flyover) के पास के युवती के साथ मारपीट करते हुए जबरन कार में बैठाते हुए दिख रहा है.
ये भी देखे: नोएडा की एक सोसाइटी में एक सनकी ने मचाया कोहराम, पार्किंग में खड़ी 15 गाड़ियों पर डाला तेजाब
लड़की के साथ मारपीट का मामला सामने आया
दिल्ली पुलिस(delhi police) ने बताया कि वाहन और चालक का पता लगा लिया गया है. दरअसल दो लड़कों और एक लड़की ने रोहिणी(rohini) से विकासपुरी के लिए उबर के जरिए वाहन बुक किया था. रास्ते में उनके बीच कहासुनी और हाथापाई हुई. वीडियो (video) में दिख रहा है कि लड़का जबरन लड़की को कार के अंदर धकेलता है.
ये भी पढ़े:रिहायशी इलाके में घुसे एक साथ 9 शेर, आपका दिल दहला देगा Video