पंजाब के तलवंडी साबो (Talwandi Sabo) से आम आदमी पार्टी की विधायक प्रोफेसर बलजिंदर कौर (MLA Baljinder Kaur) घरेलू हिंसा (Domestic Violence) की शिकार हो गई हैं. एक वायरल वीडियो में उनके पति उन्हें सरेआम थप्पड़ (AAP MLA slapped by her husband) जड़ते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में तलवंडी से 2 बार की विधायक बलजिंदर कौर अपने पति सुखराज सिंह के साथ बहस कर रही हैं. जिसके बाद उनके पति उन्हें थप्पड़ मार देते हैं. ये पूरा मामला CCTV में कैद हो गया.
सचिवालय भर्ती घोटाले को लेकर CM Dhami ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग
रोने लगीं विधायक
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थप्पड़ लगने के बाद विधायक रोने लगती हैं. पास खड़े कुछ लोग सुखराज को धक्का देकर विधायक से अलग कर देते हैं. विधायक बलजिंदर कौर चुपचाप वहीं खड़ी रहती हैं और एक बुजुर्ग उन्हें ढांढस दिला रहे हैं तो कुछ लोग सुखराज को शांत कराने की कोशिश करते हैं.
VIRAL VIDEO : यूपी के सरकारी स्कूल में फिर बच्चों से लगवाया गया झाड़ू, एक महीने में छठा वीडियो वायरल
घटना का स्वत: संज्ञान लेंगेः महिला आयोग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दो महीने पहले यानी 10 जुलाई का बताया जा रहा है. इस मुद्दे पर विधायक बलजिंदर कौर या उनके पति सुखराज बल की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद घरेलू हिंसा के इस मामले में सुखराज बल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठने लगी है. इसी बीच, पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने मामले का स्वत: संज्ञान लेने की बात कही है.