सोशल मीडिया हर रोज ऐसे हजारों वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं जिन्हें देख हम हैरान रह जाते हैं. हादसे का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स अपनी लापरवाही के कारण कार की चपेट (Car Accident) में आ जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार धीरे-धीरे सड़क की तरफ बढ़ रही है. इसी बीच एक शख्स तेजी से आता है और कार के आगे गिर जाता है. कार चालक इससे पहले कुछ समझ पाता कार का पहिया शख्स के ऊपर से गुजर जाता है. जिसके बाद कार चालक तेजी से कार को पीछे करता है और फिर से कार का पहिया शख्स के ऊपर से गुजर जाता है लेकिन शख्स बच जाता है. कार की स्पीड भी ज्यादा नहीं है.
UP News: तलाक,हलाला और फिर हत्या की कोशिश, महिला ने सुनाई आपबीती
इस वीडियो को देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बता दें कि आए दिन दुनियाभर में बड़ी तादाद में लोगों की मौत सिर्फ लापरवाही से होने वाले हादसों के कारण होती है.