हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में जी 20 समिट (G20 Summit) के लिए सड़क किनारे लगाए गए गमलों (flower pots) को चुराने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान 50 साल के मनमोहन नाम के शख्स के रूप में हुई है. आपको बता दें कि चोरी की इस घटना का एक वीडियो सामने आया था, वीडियो वायरल होते ही इसपर लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी और अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Delhi Rain News: गर्मी चढ़ते ही लुढ़का पारा....! दिल्ली NCR समेत कई जगहों पर हो सकती है हल्की बारिश
दरअसल, गुरुग्राम में जी-20 सम्मिट की बैठक होने वाली है. ऐसे में प्रशासन ने आसपास के इलाके के सौंदर्यीकरण के लिए सड़के किनारे फूलों के गमले लगाए गए हैं. लेकिन मंगलवार को एक कार सड़क किनारे रुकती है और फिर फूलों के गमलों को लग्जरी कार की डिग्गी में दो शख्स डालते नजर आते हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.