उन्नाव (unnav)में एक स्कूल टीचर का वीडियो (video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्रों का आरोप है कि टीचर(teacher) रोजाना क्लास में दारू पीकर आते हैं और नशे में धुत होकर पढ़ाने के साथ ही गाली गलौज करते हैं , इसकी हकीकत जानने के लिए छात्रों के परिजन स्कूल पहुंचे तो टीचर ने उन्हें भी गालियां दी और मारपीट कर लूट करने की धमकी दी परिजनों ने उसका वीडियो (video) बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है,
ये भी पढ़े :मुंबई लोकल में आपस में फिर भिड़ीं महिलाएं ,सीट के लिए हुआ घमासान
सस्पेंड हुआ गालीबाज टीचर
वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने आरोपी टीचर को सस्पेंड (suspende)करते हुए जांच बैठा दी है बीएसए संजय तिवारी ने बताया की वीडियो के आधार पर आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया है और इसकी जांच खंड शिक्षा अधिकारी को दे दी गई है
ये भी देखे :डॉक्टर ने हिंदी में लिखा पर्चा, RX की जगह 'श्री हरि'...Video viral