Sunny Leone: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड पर एक्ट्रेस सनी लियोन की तस्वीर छपी है. ये एडमिट कार्ड अब वायरल हो रहा है.
इसमे देखा जा सकता है कि उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड पर एक्ट्रेस सनी लियोनी की फोटो नजर आ रही है. एडमिट कार्ड में यह भी लिखा था कि सनी लियोनी का परीक्षा केंद्र कन्नौज की तिर्वा तहसील में श्रीमती सोनेश्री मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज है. फिलहाल मामले की जांच कन्नौज पुलिस की साइबर सेल कर रही है. खैर, सनी लियोनी यूपी पुलिस के लिए अपना एक्टिंग करियर नहीं छोड़ रही हैं.
इंटरनेट पर वायरल हो रहे एडमिट कार्ड की तस्वीर में नाम 'सनी लियोन' के साथ परीक्षा की तारीख 17 फरवरी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRB) की वेबसाइट पर सनी लियोनी की फोटो के साथ रजिस्ट्रेशन किया गया था. यूपीपीआरबी ने 17 फरवरी को राज्य के 2,385 परीक्षा केंद्रों वाले 75 जिलों में परीक्षा आयोजित की थी।
Viral Video: गुना के शादी समारोह में अचानक मधुमक्खियों ने किया तांडव, देखिए