Viral: कोरोना महामारी (corona) के बाद से अधिकतर चीजें ऑफलाइन से ऑनलाइन (Online) में बदल गई हैं. हम लोग घर बैठे कोई भी सामान ऑर्डर (Order) कर सकते हैं. बस आप ऑर्डर करिए, पेमेंट कीजिए और सामान सीधा आपके घर पर.
आपको बस सही और सटीक ए़ड्रेस (address) देना है ताकि डिलीवरी बॉय (delivery boy) आपके ए़ड्रेस तक पहुंचने में भटक न जायें. लेकिन कभी कभार कई लोग ऐसे ए़ड्रेस देते हैं जो कि सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हो जाता हैं. ऐसे एड्रेस को देखने के बाद कोई भी डिलीवरी बॉय चक्कर खाकर गिर जाएगा.
ये भी पढ़ें: Watch: यात्रियों ने युवक को बचाने के लिए लोकल ट्रेन को लगाया धक्का, वायरल हो रहा Video
हाल में ही एक शख्स का ऑनलाइन डिलीवरी के लिए दिया एड्रेस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. वायरल फोटो पर एक पैकेट पर एड्रेस लिखा है, '12-24/Z1, पाशा भाई की दुकान आके पूछ लो, सलीम लाला किधर रहते, सीधा घर तक लाके छोड़ते. चारमीनार, हैदराबाद.' है.
जिसपर लोगों का हस-हस कर बुरा हाल हो रहा है. कुछ लोगों ने कहा कि ऐसा पता कौन देता है भाई? हालांकि ये पोस्ट पुरानी है, लेकिन एक बार फिर से धड़ल्ले से वायरल हो रही है.