Metro Condom Advt Controversy: मेट्रो के अंदर कंडोम के विज्ञापनों ने बवाल काट रखा है और इस बवाल का सबसे बड़ा कारण है कि ये विज्ञापन महिलाओं के लिए रिजर्व सीट के ऊपर ही लगे हैं. इसमें बेड पर एक कपल काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आते हैं. फोटो को शेयर कर कुछ लोग इसे शर्मिंदगी का कारण बता रहे हैं और DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) पर निशाना साध रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही इस फोटो ने DMRC की भद्द पीट दी है. इस एक तस्वीर ने DMRC को हिला दिया है. तभी तो DMRC खुद दीपक शर्मा नाम के यूजर से कोच नंबर बताने को कह रही है.
हालांकि कुछ यूजर्स DMRC के इस सवाल पर भी तंज कस रहे हैं. संजीब नाम के यूजर ने लिखा- DMRC के संज्ञान के बिना एक विज्ञापन लगाना कैसे संभव हो सकता है?
वहीं, खबर आ रही है कि कंडोम ऐड कॉन्ट्रोवर्सी के तूल पकड़ने के बाद DMRC ने ये विज्ञापन हटा लिया है.
ये भी पढ़ें| UP Police : रोटी दिखाते हुए फूट-फूट कर रोने वाले कॉन्स्टेबल की नौकरी बचेगी या जाएगी?