उत्तर प्रदेश के बरेली में दशहरा के मौके पर शस्त्र पूजा (Arms Puja)के बाद कुछ लोगों ने अपनी लाइसेंसी असलहों (licensed firearms)से कई राउंड हवाई फायरिंग की. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो(viral video) में करीब एक दर्जन लोग हवाई फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले लोग जा चुके थे.
ये भी पढ़े:नेताओं के बीच दिखी दशहरे की धूम, जश्न में लिया बढ़चढ़कर हिस्सा
लाइसेंसी असलहों से की गई हवाई फायरिंग
दरअसल पूरा मामला बरेली (bareilly)के माडल टाउन स्थित हरि मंदिर का है, जहां दशहरा के मौके पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया. बताया जा रहा है कि इस शस्त्र पूजा में शहर के व्यापारी नेता समेत कई नामचीन लोग पहुंचे थे. खबर है कि शस्त्र पूजा के बाद कुछ लोग काफी देर तक अपनी लाइसेंसी असलहों से फायरिंग करते रहे. तो वहीं वहां मौजूद कुछ लोग फायरिंग (firing)का वीडियो बना रहे थे.
ये भी देखे :हरियाणा के यमुनानगर में रावण दहन के दौरान लोगों के ऊपर गिरा पुतला, कई घायल
अज्ञात लोगों पर केस दर्ज
हालांकि इसकी खबर मिलते ही पुलिस (police)मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले लोग वहां से जा चुके थे. पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.