आज तक आपने चोर और चोरी से जुड़े कई किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम जिस चोर की कहानी आपको सुनाने जा रहे हैं, वो बेहद दिलचस्प है. दरअसल, इस चोर ने चोरी के बाद एक ई-मेल भेजकर मालिक से माफी मांगी और अपनी मजबूरी भी बताई. चोर की दरियादिली का ये ई-मेल अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
Delhi Pollution: 'गैस चैंबर' बनी दिल्ली में लग सकती हैं पाबंदियां, जानें क्या-क्या बैन हो सकता है ?
दरअसल, इस ई-मेल के स्क्रीनशॉट को GOD GULUVA नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. वायरल स्क्रीनशॉट (viral screenshot) में चोर ने लैपटॉप ओनर (laptop owner) को लिखा- "कैसे हो भाई, मुझे पता है कि कल मैंने आपका लैपटॉप चुरा लिया, क्योंकि मुझे पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए मै बहुत संघर्ष कर रहा हूं. मैंने देखा कि आप कोई रिसर्च प्रपोजल कर रहे थे, मैंने उसकी फाइल भी इस मेल में अटैच कर दी है और किसी महत्वपूर्ण फाइल की जरूरत हो तो मुझे सोमवार 12 बजे से पहले बता दें क्योंकि मैं एक ग्राहक से मिलने वाला हूं.
एक बार फिर मै इसके लिए माफ़ी मांगता हूं." इसके साथ ही चोर ने मेसेज के सब्जेक्ट लाइन में लिखा है कि "लैपटॉप के लिए सॉरी"
Saudi Vs Iran: सऊदी अरब पर हमले की तैयारी में ईरान! अलर्ट पर अमेरिकी सेना