यूपी की आगरा पुलिस (Agra Police) की सजगता और चोर की निडरता का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक ATM तोड़कर चोरी करने की कोशिश कर रहा है. तमाम कोशिशों के बाद भी चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं होता. युवक अभी ATM तोड़ने की कोशिश (Attempt to break ATM) कर ही रहा था कि मौके पर गश्त कर रहे 2 सिपाही आ पहुंचे. पुलिस ने चोर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दोनों सिपाहियों ने ATM के अंदर ही चोर की जमकर धुनाई भी की.
VIRAL VIDEO: हेलो, दीपक जी! मैं स्मृति ईरानी बोल रही हूं...और लेखपाल ने मंत्री का फोन काट दिया
बैंक कंट्रोल रूम ने दी पुलिस को सूचना
ये पूरा मामला आगरा के संजय प्लेस स्थित एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के ATM का है. जहां चोर ATM तोड़ने की कोशिश कर ही रहा था कि बैंक के कंट्रोल रूम को पता चल गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चोर लोहे के सरिये से ATM को तोड़ने की कोशिश करता है. इसी दौरान वहां पुलिस (Agra Police) पहुंच जाती है और चोर को रंगहाथों पकड़ लेती है.
घटना शुक्रवार रात तकरीबन 2:30 बजे की है. एयू स्माल फाइनेंस बैंक का एटीएम संजय प्लेस में ICIC बैंक के पास है. चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
Jharkhand: दुमका में जिंदगी की जंग हार गई 12वीं की छात्रा अंकिता, तनाव के बाद धारा 144 लागू