Aligarh Viral Video : उत्तर प्रदेश (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली वीडियो (Video) सामने आया हैं. जिसमें एक मासूम बच्ची चलती कार ने नीचे आ गई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सवा साल की बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी. इस दौरान बच्ची खेलते-खेलते रास्ते पर पहुंच गई. उसी दौरान एक कार वहां आकर रुकी.
कार चालक ने बच्ची को देखकर कार रोक दी. इसके कुछ ही पलों बाद कार चालक ने कार आगे बढ़ा दी, जिससे बच्ची कार के नीचे आ गई. यह देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके तुरंत बाद एक शख्स आनन-फानन में बच्ची को ओर दौड़ा... और उसने कार के नीचे जा पहुंची बच्ची को तुरंत निकाला. गनीमत रही कि बच्ची को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो एक दिन पहले का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Taiwan-China tension: चीन ने मिसाइल दागे, 100 फाइटर जेट उड़ाए... ताइवान ने कहा- झुकेगा नहीं