ये रोंगेटे खड़े कर देने वाला वीडियो कर्नाटक के टोल बूथ का है. यहां बारिश के कारण गीली सड़क पर तेज रफ्तार कार कुछ ही सेकेंड में चकनाचूर हो गई. इसका वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि टोल बूथ पर सामने से तेज रफ्तार में एंबुलेंस आ रही है. तभी टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारियों में हड़बड़ी मच जाती है. इसी बीच एंबुलेंस संतुलन खो देती है और पूरी तरह से चकनाचूर हो जाती है. वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड्स को एंबुलेंस को आता देख एक लेन से प्लास्टिक के बैरिकेट हटाने के लिए भागते हुए देखा जा सकता है. जिस समय ये भयानक हादसा हुआ उस समय एंबुलेंस में एक पेशेंट और दो अटेंडेंट सवार थे. हादसे में ड्राइवर समेत 4 लोगों की मौत हो गई.
एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि इसमें वहां मौजूद चार लोग घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर है. ये हादसा राज्य के उडुपी जिले के बायंडूर तालुक के नजदीक स्थित शिरूर टोल बूथ पर हुआ. सीसीटीवी फुटेज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना खौफनाक था.