सोशल मीडिया (social media) पर एक सारस पक्षी और एक युवक की दोस्ती (friendship) खूब चर्चा में है. लोग इस दोस्ती को फिल्म 'शोले' के जय और वीरू की जोड़ी से तुलना कर रहे हैं. दरअसल, अमेठी (Amethi) के मंडका गांव में पिछले साल अगस्त महीने में 30 साल के आरिफ ने एक सारस की जान बचाई थी. उस वक्त सारस बुरी तरह घायल (Injured) था और आरिफ ने खूब देखभाल (Care) की.
ये भी पढ़ें : Viral Video: लड़ते-लड़ते अचानक बालकनी से रेलिंग तोड़कर नीचे गिरे पति-पत्नी
सारस के ठीक होने के बाद से ही पक्षी साये की तरह आरिफ के साथ रहता है. वो जहां जाते हैं उनके साथ जाता है. अगर आरिफ बाइक चलाते हैं तो सारस उनके साथ-साथ उड़ते हुए चलता है. लोगों को सारस और आरिफ की जोड़ी खूब पसन्द आ रही है.