UP के अमेठी (Amethi) में थाने के अंदर समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश सिंह (Samajwadi Party MLA Rakesh Singh) और उनके साथियों ने नगर पालिका अध्यक्ष पद की BJP उम्मीदवार रश्मि सिंह के पति के साथ बुधवार को मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (video viral on social media) हो रहा है. दरअसल गौरीगंज से सपा विधायक राकेश सिंह मंगलवार से ही थाने के पास धरने पर बैठे थे. इस बीच, बुधवार को दूसरे पक्ष के कुछ लोग गाड़ी लेकर थाने आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई.
पुलिस के मुताबिक, हाथापाई में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को चोटें लगी हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
सपा विधायक राकेश सिंह भाजपा प्रत्याशी के पति दीपक सिंह (BJP candidate's husband Deepak Singh) पर दो सपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार देर शाम को अलीगंज कोतवाली के बाहर धरने पर बैठ गए थे.