Amritsar: यह तस्वीर पंजाब के अमृतसर की है. एक तेज रफ्तार कार ने बाइक (car bike accident) को ऐसी टक्कर मारी कि कोई मौका नहीं दिया. बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी राजवीर पहले तो गंभीर रुप से घायल हुईं, लेकिन अस्पताल जाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
कार की स्पीड इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद मृतक धरमिंदर (Dharminder) करीब 8 फीट हवा में उछल गया और करीब 20 फीट आगे जाकर गिरा. बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है. रविवार को हुए इस हादसे की CCTV वीडियो भी सामने आई है जो की बेहद खौफनाक है.
यह भी पढ़ें: Viral video: टेकऑफ करते ही लगी विमान के टायर में आग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
हादसे के बाद कार चालक सरवन सिंह मौके से फरार हो गया. पुलिस दावा कर रही है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. कार ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. खबर है कि आरोपी कार ड्राइवर अमृतसर के उसी इलाके में रहता है और वह मोटर साइकिल मेकैनिक है. वीडियो में जो कार दिख रही है वो आरोपी के भाई की है.
यह भी पढ़ें: Video: खूंखार लिफ्ट से सावधान...! वीडियो देखकर कांप जाएंगे आप