Viral Video: उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (social media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस बार उन्होंने एक पोलर बीयर (polar bear) का वीडियो शेयर कर रिस्क मैनेजमेंट के बारे में लोगों को समझाया है. कारोबारी महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बड़े-बड़े बिजनेस स्कूल में भी इस तरह का रिस्क मैनेजमेंट सिखाया नहीं जाता है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: मुंह में बोतल लिए Tiger का वीडियो, देख शर्म से सिर झुका लेंगे आप
पोस्ट वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पोलर बीयर आता है और बर्फ की कमजोर लेयर पर अपने शरीर को फैलाते हुए पार करता है. बीयर बड़ी आसानी से उस कमजोर लेयर को पार कर जाता है. बता दें कि इस वीडियो को 4 लाख से अधिक बार देखा गया. इस वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है.
इस वीडियो के कैप्शन में आनंद महिंद्रा ने कहा कि 'एक ध्रुवीय भालू बी-स्कूल की तुलना में जोखिम कम करना बेहतर सिखाता है. 'पतली बर्फ' का सामना करते समय, अपने 'शरीर' के सभी हिस्सों को जमीन से छूते हुए फैल जाएं और 'वजन' को समान रूप से वितरित करते हुए अपने आप को आगे बढ़ाएं. शेयर बाज़ार में निवेश करने का सही तरीका?'