आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में मंदिर से आभूषण चोरी करने की कोशिश करना एक चोर को भारी पड़ गया. चोर चोरी करने के बाद मंदिर की खिड़की में फंस गया, जिसे उसने चोरी करने के लिए इरादे से ड्रिल करके बनाया था.
ये घटना आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम की है, जहां चोर ने एक मंदिर से गहने चुराने के लिए मशीन से ड्रिल कर खिड़की बनाई थी. लेकिन चोरी करने के बाद जब ये शख्स खिड़की से भाग रहा था तो वो इसी खिड़की में फंस गया.
जो आभूषण उसने चुराए थे, वो जमीन पर गिर गए. ये मंदिर एक शांत इलाके में है. जब स्थानीय लोगों की नजर इस चोर पर पड़ी तो उन्होंने चोर को खिड़की से निकालने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.