यूपी के मैनपुरी में होने वाले उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) लगातार बीजेपी (BJP) सरकार पर पुलिस (UP Police) और प्रशासन का दुरुपयोग करने का आरोप लगा रही है. इन सबके बीच एसपी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुलिस के साथ बहस करते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़े: अखिलेश यादव का दोनों डिप्टी सीएम पर तंज, '100 विधायक लाओ और सीएम बन जाओ'
डीएसपी से उलझे धर्मेंद्र यादव
धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) डीएसपी को कह रहे हैं, 'देश का संविधान और डेमोक्रेसी माफ नहीं करेगी. आओ करो चेकिंग कितनी कर रहे हो. आओ कर लो और कितनी चेकिंग करनी है.' पुलिस(police) ने उन्हें जाने के लिए भी कह रही है, लेकिन नाराज एसपी नेता बोले रहे हैं, 'हम तो चले ही जाएंगे, आओ चालान भी कर लो.'
ये भी देखे: चाचा शिवपाल ने भतीजे का किया नामकरण, अखिलेश अब कहलाएंगे 'छोटे नेताजी'