Asaduddin Owaisi: एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असददुद्दीन ओवैसी ने इस बार काफ़ी अलग अंदाज़ में स्वतंत्रता दिवस मनाया. उन्होंने हैदराबाद में बाइक से जगह-जगह जाकर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया.
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अपने आधिकारिक सोशल हैंडल से इसकी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की हैं. उनकी ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रही हैं.
इस दौरान लोकसभा सदस्य और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी बाइक पर तिरंगा लगाकर पूरे शहर में सैर पर निकले. उनकी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ और समर्थन मिल रहा है.
ओवैसी ने पिछले साल भी स्वतंत्रता दिवस पर बाइक रैली निकाली थी. दरअसल उन्हें बाइक्स का काफी शौक है और वह कई बार बाइक राइडिंग करते नज़र आते हैं.