Dark Clouds Video: आंध्र प्रदेश में असानी तूफान (Asani Cyclone) का खतरा कई गुना बढ़ गया है. इस बीच मछलीपट्टनम (Machilipatnam) जिले से काले घने बादलों का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बादलों ने समुंद्र को अपने आगोश में ले लिया है.
ये भी पढ़ें| Cyclone Asani के खतरे के बीच समुद्री लहरों में बहता मिला रहस्यमयी सुनहरा रथ
ये वीडियो वाकई बेहद डरावना है. इसे देखकर ऐसा लग रहा है मानों बादल ही जमीन पर आ गए हों और किसी खौफनाक तूफान की आहट दे रहे हों.
मात्र 19 सेकंड के इस वीडियो ने लोगों के रौगंटे खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.