हाथरस (Hathras)में जिला महिला अस्पताल में बुधवार को आशा कार्यकर्ता के साथ हुई मारपीट पर भड़की आशा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एसीएमओ के ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ाकर चप्पलों से पीटा. इस दौरान घंटों हंगामा हुआ. इतना सब होने के बाद भी आशा कार्यकर्ताओं (ASHA workers)का गुस्सा शांत नहीं हुआ. आशा कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग को लेकर आगरा अलीगढ़ रोड (Agra Aligarh Road)जाम कर दिया. स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया है.
ये भी देखे: हाथी की होशियारी के कायल हुए लोग...करंट से बचने के लिए किया ये काम...देखें वीडियो
आशा कार्यकर्ता ने हाकिम सिंह को दौड़ा दौड़ाकर पीटा
आशाओं ने हाकिम सिंह (Hakim Singh)को दौड़ा दौड़ाकर चप्पलों से पीटा. अस्पताल में घंटों हंगामा चलता रहा. इतने पर भी आशाओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ. इसके बाद आशा कार्यकर्ता जिला अस्पताल के बाहर आगरा अलीगढ़ मार्ग स्थित फ्लाईओवर पर इकट्ठी हो गई और रोड जाम कर दिया. मामले में सीएमओ (CMO)मंजीत सिंह ने आरोपी स्वास्थ्य कर्मी हाकिम सिंह को निलंबित कर दिया.
ये भी पढे: ट्रेन से उतरते वक्त फिसल गया लड़की का पैर, दर्द से कराहती लड़की का वीडियो वायरल