PM Anthony Albanese: ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज (Anthony Albanese) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल एक मजेदार वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में वह जलेबी का जायका लेते नजर आ रहे हैं. वेस्टर्न सिडनी (Sydney) में हैरिस पार्क ग्रेटर (Harris Park City in Australia) के पास जलेबी का स्वाद चखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि पीएम मोदी की गुजारिश पर आज मैंने स्वादिष्ट जलेबी को लुत्फ लिया.
अल्बानीज ने लोगों से की मजेदार जलेबी खाने की सिफारिश
इतना ही नहीं एंथोनी अल्बानीज ने अस्ट्रेलिया के लोगों से वेस्टर्न सिडनी में हैरिस पार्क ग्रेटर के पास मौजूद जयपुर स्वीट्स पहुंचकर यहां की मजेदार जलेबी खाने की सिफारिशें भी की. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने वीडियो के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह मुसकुराते हुए हाथ में जलेबी पकड़े नजर आ रहे हैं.
ट्विटर पर अल्बानीज ने लिखा खास संदेश
एंथोनी अल्बानीज ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, लिटिल इंडिया, हैरिस पार्क में शानदार शुक्रवार की रात.... बता दें कि पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज की दोस्ती काफी मजबूत मानी जाती है. कई मौकों पर दोनों पीएम एक साथ नजर आ चुका हैं. हाल ही में एंथोनी अल्बानीज भारत दौरे पर आए थे. जिसके बाद पीएम मोदी भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर पीएम एंथोनी अल्बानीज को मेजबानी का मौका दिया था.