Ayodhya News: श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात 4 महिला सिपाहियों (4 female constables) को बड़ा झटका लगा है. इन महिला सिपाहियों का रील 'पतली कमरिया...' पर डांस करते हुए वीडियो वायरल (video viral) हुआ था, अब इन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है. इन महिला कांस्टेबल के नाम कविता पटेल, कामिनी कुशवाहा, कशिश साहनी और संध्या सिंह (Kavita Patel, Kamini Kushwaha, Kashish Sahni and Sandhya Singh) बताया जा रहा है. इन सिपाहियों का हंसी मजाक बड़ी लापरवाही माना जा रहा है.
वायरल वीडियो जन्मभूमि परिसर में ही बनाया गया है. वीडियो में 3 महिला पुलिसकर्मी दिखाई दे रहीं हैं, चौथी पुलिसकर्मी वीडियो बना रही है. महिला पुलिसकर्मियों के गले में आईडी कार्ड भी टंगा हुआ है.
यह भी पढ़ें: UP News: नशे में कुत्ते के कान और पूंछ काटकर नमक से खा गया शराबी, इंसानियत को शर्मसार करती खबर