15 अगस्त को देश अपनी आजादी के 75 साल पूरे (India At 75) करने जा रहा है. ये महज एक आंकड़ा नहीं, ये 75 साल देश की प्रगति, जवानों के त्याग, शौर्य और बलिदान का पूरा इतिहास हैं. पूरा देश उस लम्हे का 75वां जश्न (75 Years of Independence) मना रहा है. जब इस देश की आम-अवाम ने आजादी की पहली सांस ली, और इसे खास बनाने के लिए देश के कोने-कोने में सभी प्रमुख इमारतों को तिरंगे की रोशनी से सजाया जा रहा है.
Akhilesh Yadav ने 'तिरंगा यात्रा' के बहाने BJP पर फिर साधा निशाना- मत बनाओ ‘दंगा यात्रा’
सोशल मीडिया पर कई ऐसी वीडियो वायरल हो रहे हैं. जो हर भारतीय को गौरवान्वित महसूस कराते हैं. महाराष्ट्र के भाटसा डैम (Bhatsa Dam of Maharashtra) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले मुंबई और आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति करने वाले भाटसा बांध को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया है. वीडियो में डैम का पानी तिरंगे के रंग में रंगा नजर आ रहा है. वीडियो के बैकग्राउंड में वंदे मातरम गाना बज रहा है और देश के तिरंगे के रंग में रंगा हुआ ये पानी बेहद खूबसूरत लग रहा है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.
बता दें कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार ने देश की ऐतिहासिक इमारतों को तिरंगे की रोशनी से रोशन करने का फैसला किया है. समारोह के हिस्से के रूप में कुल 150 स्मारकों को तिरंगे की थीम में सजाया जाएगा. कुछ स्मारकों को पहले ही रोशन किया जा चुका है.
Jammu kashmir: परगल आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश करने के दौरान दो आतंकी ढेर, तीन जवान शहीद