BTech Cha Wala Malda : एमए इंग्लिश चायवाला', 'एमए चायवाला' के बाद अब 'बीटेक चायवाला'. मालदा (Malda) में दो इंजीनियरों (B.Tech Students) ने मिलकर खोली चाय की दुकान (Cha Wala) आलमगीर खान और राहुल अली के चाय की दुकान अंग्रेजी बाजार स्टेशन रोड के पास साड़ी, कपड़ों और दूसरे खाने के स्टालों के बीच चमक रहा है. जैसे आप दुकान के बाहर खड़े होकर चाय पी सकते हैं, वैसे ही अंदर बैठने की भी व्यवस्था है. दुकान के अंदर सजावट में क्रिएटिविटी देखी जा सकती है. नए साल को नया काम शुरू कर रहे दोनों इंजीनियर दुकानदार की कहानी इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
आलमगीर ने 2017 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स किया था। बाद में उन्होंने बीटेक भी किया। उसी साल राहुल ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स किया। लेकिन, 27 साल के होने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली है. आलमगीर के मुताबिक, अगर आप नौकरी की आस लगाए बैठे हैं तो उम्र आपको रोक नहीं पाती है। इसलिए कुछ करने के लिए मजबूर होकर उन्होंने एक चाय की दुकान खोल ली। राहुल ने भी यही कहा। उनके अनुसार कोई भी काम छोटा नहीं होता.
आलमगीर के पिता वेल्डिंग मशीन किराए पर लेकर पांच बेटे-बेटियों से किसी तरह परिवार चलाते हैं. उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपने बड़े बेटे को पढ़ाया. राहुल के पिता मंसूर अली पेशे से टैक्सी ड्राइवर हैं। आलमगीर के पिता के शब्दों में चाय की दुकान खोलने वाले बीटेक पास लड़के की बात बहुत से लोग सुनेंगे. लेकिन, बैठने से कहीं बेहतर है चाय की दुकान खोलना