मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. जिनमें वो अजीबो-गरीब दावे करते हैं. नए वीडियो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रावण से फोन पर बात करने का दावा कर रहे हैं. बागेश्वर वाले बाबा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
Viral: बच्ची के काटने से सांप की मौत! 2 साल की मासूम से पंगा लेना सांप को पड़ गया महंगा
रावण से बात हो गई
वायरल वीडियो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण कथा सुनाते नजर आ रहे हैं. वो कहते हैं, 'एक बार हमारी रावण से बात हुई, फोन कॉल पर... अब ये मत पूछना कि नंबर क्या था ? हुई तो हुई... हमने कहा कि क्यों दशानन जी, माई डियर कैसे हो ? तो उन्होंने कहा... हैलो, बागेश्वर वाले बोल रहे हो... तो हमने कहा... जी, फिर हमने कहा कि, कहां हो भइया ? कैसे हो ? हमने बुंदेली में बात की. रावण ने भी हमसे बुंदेली में बात की... कहा कि हम तो ठीक हैं भइया... हद तो यह हो गई कि साउंड में फटर-फटर हो गया.'
Bihar Politics: लालू यादव से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार, लालू ने CM को भोजपुरी में समझाया
रावण के पास फोन ?
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Jaiky Yadav नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर यूजर ने लिखा- 'मुझे बस इनता जानना है कि रावण कौन सी टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड चलाता है.'