अमेरिका(America) में बांग्लादेशी रेस्टोरेंट(Bangladeshi Restaurant) में खाना खाने गए शख्स ने वहां आग(Fire) लगा दी. ये मामला न्यूयॉर्क(New York) का है. इस शख्स ने छोटी सी बात पर गुस्सा होने पर ये खौफनाक कदम उठाया. दरअसल वो इस बात से नाराज था कि उसे रेस्टोरेंट(Restaurant) में उसकी पसंद का खाना(Food) नहीं मिला. अब इस घटना का वीडियो(Video) सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल(Viral) हो रहा है. पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. न्यूयॉर्क पुलिस(New York Police) के एक अधिकारी ने बताया कि क्वीन्स इलाके में एक बांग्लादेशी रेस्टोरेंट है.
ये भी पढ़ें-VIRAL VIDEO: झरने में आ गया भयंकर सैलाब...चीखने-चिल्लाने लगे एन्जॉय कर रहे लोग
49 साल के चोफेल नोरबु को चिकन बिरयानी( Chicken Biryani) नहीं मिली इसलिए उसने गुस्से में रेस्टोरेंट में आग लगा गी. जिस वक्त आग लगाई गई उस समय रेस्टोरेंट बंद था. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. आरोपी नोरबु ने पुलिस से कहा, "मैंने शराब पी हुई थी. मैंने चिकन बिरयानी का ऑर्डर दिया लेकिन स्टाफ मेरा ऑर्डर नहीं लेकर आया. मुझे बहुत तेज गुस्सा आ गया. मैं बाहर गया, मैंने फ्लेमेबल लिक्विड खरीदाय. थोड़ी देर बाद रेस्टोरेंट वापस जाकर वहां आग लगा दी."
ये भी पढ़ें-Jodhpur news: थाने से युवती का अपहरण, देखती रह गयी पुलिस- देखिए वीडियो