Bear Viral Video: वीडियो में आइने के अगल-बगल घूम रहा ये भालू इंटरनेट पर खूब ट्रेंडिंग है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भालू (Bear) खुद को आइने में देख रहा है और हैरान हो रहा है. ये आइना जंगल में एक खंभे पर लगा है और वहां से गुजरने वाला एक भालू उसे देखकर आकर्षित हो जाता है. जैसे ही जानवर खुद को आइने में देखता है, वो चौंक जाता है. उसे लगता है कि आइने में दिख रहा ये भालू कोई दूसरा जानवर है. इसके बाद वो शीशे पर हमला करता है.
इसी चीज का पता करने के लिए भालू आइने के पीछे जाता है और खोजता है कि कौन वहां है. लेकिन जब उसे कोई नहीं दिखता तो वो गुस्से में उस आइने को ही तोड़ देता है. इस वीडियो खूब देखा जा रहा है. हालांकि ये वीडियो कहां का है इसका अभी पता नहीं चला है.