मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (bhopal) में से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां बिना न्यौते के शादी में जाना और वहां खाना खाना एक युवक को महंगा पड़ गया. लोगों ने उसे पकड़कर बर्तन धोने की सजा दे दी. इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे वाक्ये का वीडियो (video) भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. छात्र भोपाल में एमबीए(MBA) की पढ़ाई कर रहा है.
ये भी देखे:महिंद्रा थार का डराने वाला एक्सीडेंट, दो व्हील उखड़कर हो गए अलग
फ्री में खाना खाया है, तो कुछ तो करना पड़ेगा'
दरअसल वायरल वीडियो (VIRAL VIDEO) में देखा जा सकता है कि एक युवक बर्तन धो रहा है और वीडियो बना रहा शख्स उससे सवाल-जवाब कर रहा है. वो पूछ रहा है कि 'कैसा लग रहा है प्लेट धोकर'. इस पर युवक का जवाब था कि 'फ्री में खाना खाया है, तो कुछ तो करना पड़ेगा'.
ये भी पढ़े:रिवॉल्वर लहराते फंस गए AAP उम्मीदवार! जोगिंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज...Video