बेंगलुरु (Bengaluru) में एक हॉस्पिटल के मालिक की सोशल मीडिया पर खूब मजीहत हो रही है. दरअसल, अथरेया अस्पताल (Athreya Hospital) के मालिक नारायणस्वामी स्वामी को उन मरीजों का मज़ाक उड़ाते और अपमानित करते देखा गया, जिन्होंने गूगल पर उनके अस्पताल के बारे में नेगेटिव रिव्यु पोस्ट की थी. अस्पताल मालिक ने मरीजों की पर्सनल डिटेल्स भी सार्वजनिक करनी शुरू कर दी. इसके बाद अथरेया अस्पताल के मालिक विवादों में आ गए.
बता दें कि गूगल रिव्यू पर अथरेया अस्पताल में खराब हाइजीन, हाई चार्ज, गलत इलाज और प्रोफेशनलिज्म की कमी के बारे में शिकायत की गई थी. जिसके बाद अस्पताल के मालिक ने उन मरीजों पर पर्सनल अटैक करना शुरू कर दिया. मालिक के अटैकिंग और व्यंग्यात्मक जवाब एक्स पर वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Viral video: जब भंडारे के खाने में निकला सांप, मच गई चीख-पुकार