दो परिवारों में या गली मोहल्ले में आपने झगड़ा होते अक्सर ही देखा होगा लेकिन मध्य प्रदेश से दो पक्षों की लड़ाई का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें सरेआम फायरिंग होती दिखाई दे रही है.
मध्य प्रदेश के भोपाल के ऐशबाग में खटीक और चौधरा परिवार की लड़ाई में सरेआम गोलियां चलने लगीं. 16 सेकेंड़ के इस वीडियो में पहले खटीक पक्ष का शख्स छत से गोलियां फायर करने लगता हैं, तभी गली में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो जाता है. लोग अपने घरों में भागने लगते हैं.
दरअसल, यह पूरा मामला रविवार रात का है. बताया जा रहा है की यह पूरा विवाद दो दिन पहले बच्चों की लडाई को लेकर हुआ था बाद में परिवार वालें भी लडंने लगें
पुलिस के मुताबिक फायरिंग के दौरान बच्चे और महिला समेत 4 लोग घायल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही, पुलिस घटना को संज्ञान में लेते हुए अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: लैक्मे फैशन वीक में AAP नेता राघव चड्ढा का दिखा जलवा, वीडियो हुआ वायरल