BHU यानी काशी हिंदू विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी (Fee Hike) मामले को लेकर छात्रों (Students) ने अनोखा विरोध (Protest) दर्ज कराया. मंगलवार को धरने के दौरान छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजाने के साथ जमकर नारे लगाए.
ABVP छात्र संगठन के लोग यहां 4 दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. इनका कहना है कि यूनिवर्सिटी (University) के कुलपति हमारी बात ही नहीं सुन रहे हैं. मानों हम भैंस के आगे बीन बजा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Viral video : शराब पीकर स्कूल पहुंचे 'गुरुजी', बच्चों के परिजनों को दी गालियां- देखिए वीडियो
ABVP-BHU के अध्यक्ष के मुताबिक, धरने के चौथे दिन भी विश्वविद्यालय प्रशासन गूंगा-बहरा बना हुआ है. वो इस मसले को सुलझाने की कोशिश ही नहीं कर रहे हैं. कैंपस के हर नुक्कड़-चौराहे पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और इसकी जानकारी होते हुए भी कुलपति मौन बैठे हुए हैं.
छात्रों के इस अनोखे धरने के दौरान विश्वनाथ मंदिर के आसपास लोगों की काफी भीड़ लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश की. मगर छात्र भी डटे रहे और फीस बढ़ोतरी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.