उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर(Sultanpur) के पास एक्सप्रेसवे ( Expressway)पर शुक्रवार को एक भीषण हादसा हुआ. हादसे में एक तेज़ रफ्तार BMW कार कंटेनर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. पर अब इस हादसे से ठीक पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो (video)कार में बैठे उन्हीं चार लोगों में से किसी एक के द्वारा बनाया है.
ये भी देखे :बाल-बाल बचे बिहार के CM नीतीश कुमार, अचानक बंद हुआ स्टीमर,अधिकारियों में मचा हड़कंप
इस वीडियो को देखने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो गए होंगे की लोग अपनी ही जान से इस तरह का खिलवाड़ कैसे कर सकतें हैं. कार की स्पीड का ये वीडियो 65 से 290 तक बढ़ते - बढ़ते दुर्घटना तक तो नहीं पहुंचा पर टक्कर कितनी जोरदार रही होगी इसका अंदाजा तो आपने लगा ही लिया होगा.
ये भी पढ़े :हिंदू एक शादी करते हैं, तीन बाहर रखते हैं, हिंदुओं पर AIMIM यूपी अध्यक्ष की आपत्तिजनक टिप्पणी
बता दें कि हादसे में मरने वालों की पहचान रोहतास के जेडीयू के जिलाध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा के डॉक्टर भतीजे और डेहरी शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. निर्मल कुमार कुशवाहा के पुत्र डॉक्टर आनंद प्रकाश के रूप में की गई है.