यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक जेसीबी नहर में जा गिरी. यह जेसीबी(JCB) पुराना पुल तोड़ने के लिए गई थी. पुल तोड़ने के बाद वह सीधे नहर के पानी में जा गिरी. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (viraL)हो रहा है. वायरल वीडियो सिखेड़ा गंगनहर (Sikheda Ganganahar)का है. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने सूझबूझ से काम लेते हुए ड्राइवर को सुरक्षित निकाल लिया. उधर सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
नहर में जा गिरी जेसीबी
दरअसल रविवार को सिखेड़ा गंगनहर (Sikheda Ganganahar) पर नया पुल बनाने के लिए पुराना पुल तोड़ने का काम किया जा रहा था. देर शाम जब जेसीबी पहुंची तो अचानक पुराने पुल में दरार बढ़ती चली गई और पुल भरभराकर गिरने लगा. इसी बीच जेसीबी और उसके ड्राइवर गंगनहर में गिर गये. बाद में आसपास काम कर रहे कर्मचारियों ने जेसीबी चालक को सुरक्षित निकाल लिया.
ये भी पढ़े:मैडम' के दर पर लालू और नीतीश, पीएम मोदी के खिलाफ क्या हुई बात?