Bihar Board exam: इस वीडियो को देखिए...यह बिहार है! बदहाल परीक्षा व्यवस्था एक बार फिर प्रशासन की पोल खोल रही हैं. बिहार के नालंदा में जब कुछ छात्राएं परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचीं तो दरवाजे बंद हो गए थे, फिर क्या नुकीले लोहे की रॉड वाले गेट को फांद (viral video) कर यह लड़कियां कॉलेज में घुस गईं. बिहारशरीफ (Biharsharif) के केएसटी कॉलेज के बाहर मौजूद लोग अपने मोबाइल में इनकी तस्वीर निकालते रहे.
दरअसल नकल और ज्यादती को देखते हुए बिहार बोर्ड ने कई नियम बनाए हैं. जैसे परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले एग्जाम सेंटर के गेट बंद कर दिए जाएंगे.