Bihar News: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा (Bihar Board 12th Exam) के दौरान एग्जाम सेंटर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. परीक्षा देने पहुंचा छात्र परीक्षा सेंटर में लड़कियों की संख्या देखकर घबरा गया (Student panics after seeing 500 girls) और बेहोश हो गया. स्कूल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद छात्र की तबीयत में सुधार हुआ. दरअसल बिहारशरीफ के ब्रिलियंट कॉन्वेंट स्कूल (Brilliant Convent School, Biharsharif) में 500 लड़कियों के बीच मनीष शंकर (Manish Shankar) अकेला लड़का था. मनीष अल्लामा इकबाल कॉलेज का छात्र है.
कहा जा रहा है कि छात्र ने फॉर्म भरते समय मेल की जगह फीमेल भर दिया था. इस वजह से उसका परीक्षा केंद्र ब्रिलियंट कॉन्वेंट स्कूल में चला गया. इस स्कूल को खास तौर पर महिला परीक्षा सेंटर बनाया गया है.