औरंगाबाद (Aurangabad) जिले में बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) अलग ही अंदाज में दिखे. हमेशा राजनीति के मुद्दों पर बयान देने वाले तेजस्वी ने मंच पर गाना गाया. दरअसल, सूर्य महोत्सव, 2023 के उद्घाटन के मौके पर तेजस्वी ने गायक अभिजीत (Singer Abhijeet) के साथ बॉलीवुड सॉन्ग 'बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है, कोई उसे ढूंढ कर लाए ना...' सुर से सुर मिलाया.
ये भी पढ़ें : Hit-and-Run: दिल्ली में फिर कंझावला जैसा कांड, कार सवार ने युवक को 350 मीटर तक घसीटा, देखें Video
तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'औरंगाबाद जिले के देव में आयोजित सूर्य महोत्सव, 2023 के उद्घाटन के अवसर पर हिन्दी फिल्मों के सुप्रसिद्ध गायक अभिजीत भट्टाचार्य जी ने आखिरकार सुर में सुर मिलाने पर मजबूर कर ही दिया.'