Bihar Liquor: बिहार में तो शराब पर पाबंदी है, लेकिन शराब पीने वाले भला कहां मानते. बिहार के वैशाली जिले (Vaishali) के हरपुर गांव में एक तालाब के अंदर छिपाकर (Liquor hidden in a pond recovered ) रखी गई करीब 17 कार्टन शराब बरामद की गई है. दरअसल जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता लगा कि बोरियों में भरकर तालाब में शराब छिपाई गई थी. होली में शराब खपाने के लिए हरियाणा से चोरी-छिपे शराब लाई गई थी जिसे तालाब में रखा गया था.
हालांकि इस कार्रवाई में किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन आबकारी विभाग (Excise Department) ने शराब माफिया के मंसूबों को नाकाम कर दिया है.