Jehanabad Shravan Kumar: बिहार के जहानाबाद के रहने वाले चंदन कुमार और उनकी पत्नी रानी देवी माता-पिता को देवघर ले जाने के लिए श्रवण कुमार बन गए और बाबाधाम की 105 किलोमीटर लंबी यात्रा पर निकले पड़े. सुल्तानगंज से जल भरकर दोनों ने देवघर के लिए प्रस्थान किया.
ये भी पढ़ें| Sawan Somwar 2022: सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, गूंजे जयकारे
105KM लंबी है यात्रा
चंदन कुमार ने बताया कि हम हर महीने सत्यनारायण व्रत का पूजन करते हैं और उसी के दौरान मन में इच्छा जाहिर हुई माता और पिताजी को बाबाधाम की पैदल तीर्थ कराने की लेकिन माता और पिताजी वृद्ध हैं तो ऐसे में 105 किलोमीटर की लंबी यात्रा पैदल तय करना संभव नहीं था. चंदन ने बताया कि इसके लिए मैंने अपनी पत्नी रानी देवी को बताया तो उन्होंने भी इसमें अपनी भागीदारी देने की हिम्मत दी. इसके बाद दोनों निकल पड़े. दोनों का कहना है कि यात्रा तो लंबी है, समय भी लगेगा लेकिन हम इस यात्रा को जरूर सफल करेंगे.