Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में हाईकोर्ट के सामने दिनदहाड़े एक वकील की किडनैपिंग की घटना से हड़कंप मच गया, लेकिन अब इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया. किडनैपर ही पुलिस निकले और किडनैप हुआ वकील मो. सिकंदर हत्या का आरोपी.
ये भी पढ़ें: Israeli PM: बेंजामिन नेतन्याहू फिर बनेंगे इजरायल के पीएम, 38 दिनों बाद किया गठबंधन सरकार का ऐलान
दरअसल, सुबह साढ़े 10 बजे तीन लोग आए और हाईकोर्ट के गेट से वकील को जबरन स्कॉर्पियों में बैठाकर ले गए. वर्दी की जगह सादे कपड़े में होने की वजह से लोगों ने समझा कि वकील का अपहरण हुआ है. लेकिन बाद में पता चला कि मो. सिकंदर पर जमुई में मुखिया की हत्या का आरोप है, और इसी मामले में जमुई पुलिस ने ही उसे गिरफ्तार किया है.