Bihar Train Viral video : मोबाइल चोरी (Mobile theft) करना आज के समय में एक चोर के बांए हाथ का खेल समझा जाता है, लेकिन इस वायरल वीडियो(Viral Video) में उसी बांए हाथ ने चोर को मुसीबत में डाल दिया. बिहार के बेगुसराय से मोबाइल चोरी के मामले अक्सर दर्ज किए जाते हैं. लेकिन इस बार चोर की चोरी उसको उलटी पड़ गई.चोरी करते समय चोर को यात्रियों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और और वैसी ही पोजीशन में उसको 15 किमी की सैर ट्रेन से कराई.
वीडियो में चोर ट्रेन के कोच की खिड़की पर लटका देखा जा सकता है, जिसमें वो लोगों से अपने हाथों को न छोड़ने की बात कहता दिख रहा है और जान की भीख मांग रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि अगर लोग चोर का हाथ छोड़ देते, तो चलती ट्रेन से गिरकर चोर की जान भी जा सकती थी.
घटना के बाद में चोर को जीआरपी को सौंप दिया गया. बता दें कि मोबाइल की चोरी करने वाले महाशय का नाम पंकज कुमार बताया जा रहा है, जिनकी वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. हालांकि कुछ लोग ये भी कह रहे हैं, कि ऐसा करने से चोर की जान जा सकती थी.