Bihar News: बीच सड़क एक बुजुर्ग पर डंडे बरसाती दो महिला सिपाहियों (Women police) का ये वीडियो बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले का है. वीडियो वायरल (Viral Video) होते ही एक बार फिर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग बार बार पूछ रहे हैं कि आखिर उनकी गलती क्या है, उन्होंने क्या बिगाड़ा है...लेकिन महिला सिपाहियों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाती नजर आ रही है.
ये बी पढ़ें: WBSSC Recruitment Scam: TMC यूथ विंग के सदस्य कुंतल घोष गिरफ्तार, शिक्षक घोटाले मामले में ED का एक्शन
बताया जा रहा है कैमूर के भभुआ में बुजुर्ग एक शिक्षक हैं. स्कूल से घर लौटते वक्त सड़क पर दोनों तरफ जाम था और वो सड़क पार करने लगे, जिसे लेकर महिला पुलिसकर्मियों से बहस हो गई फिर दोनों महिला सिपाहियों को इतना गुस्सा आ गया कि ना उन्होंने उम्र देखी ना जगह और लाठियां बरसाने लगीं. अब भभुआ के डीएसपी ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.