Bihar: बिहार में इंटरमीडिएट यानी 12वीं की परीक्षा शुरू हो गयी है. लेकिन स्टूडेंट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि हाथ में एडमिट कार्ड लेकर आए स्टूडेंट्स परीक्षा केन्द्र की गेट पर बवाल मचा रहे हैं. दरअसल ये लोग एंट्री टाइम के बाद परीक्षा केन्द्र पहुंचे हैं और गेट बंद होने के बाद जबरदस्ती घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान छात्र दीवार फांद कर घुसने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें समय की जानकारी नहीं थी वहीं कुछ लोगों ने कहा कि ट्रैफिक की वजह से वो थोड़ा लेट पहुंचे
दरअसल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई जो 12 फरवरी तक चलेगी. इस दौरान पहले ही दिन छात्रों के लेट पहुंचने पर परीक्षा केन्द्र पर ये नजारा दिखा. छात्रों की भारी भीड़ की वजह से ट्रैफिक जाम था और लोग काफी परेशान थे. इस परीक्षा के लिए बिहारशरीफ में 33 परीक्षा केंद्र, राजगीर में 3 परीक्षा केंद्र तथा हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. ये वीडियो बिहार शरीफ का बताया जा रहा है जहां लेट होने के कारण कई परीक्षार्थियों को प्रदेश नहीं दिया गया जिसके बाद छात्रों ने हंगामा किया
Jharkhand: जेएमएम गठबंधन के विधायक पहुंचे हैदराबाद, जानिए वजह