माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill gates) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो महिंद्रा ई-रिक्शा चलाते हुए देखे जा सकते हैं. वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में मन्ना डे का क्लासिक गाना 'बाबू समझो इशारे' बज रहा है साथ ही ई-रिक्शा के फीचर्स को भी बताया गया है.
वीडियो के कैप्शन में गेट्स ने लिखा कि भारत का जुनून इनोवेशन के लिए काफी बेहतरीन है. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी ट्विटर हैंडल पर वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि 'चलती का नाम बिल गेट्स की गाड़ी'. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो के बाद मदेजार कमेंट्स कर रहे हैं.