माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो फेमस 'डॉली चायवाला' की शॉप पर चाय पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र के नागपुर में फेमस 'डॉली चायवाला' की शॉप पर पहुंचकर बिल गेट्स कहते हैं- 'वन चाय प्लीज' और इसके बाद ही चायवाला, अपने स्टाइल में चाय बनाना शुरू कर देता है. वीडियो में बिल गेट्स चाय की चुस्की का लुत्फ उठाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. बिल गेट्स के इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं साथ ही 'डॉली चायवाला' के अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यूजर्स ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.
बता दें कि 'डॉली चायवाला' करीब 16 साल से नागपुर के सिविल लाइंस इलाके में चाय बेच रहा है और उसे फेमस बनाता है उसका यूनीक स्टाइल. कपड़ों से लेकर चाय बनाने तक का अंदाज ऐसा है कि कोई भी देखो तो उसकी तारीफ करने लगे. इस वीडियो के कैप्शन में बिल गेट्स ने लिखा कि, "इंडिया में आपको हर जगह इनोवेशन मिलते हैं...यहां तक कि चाय बनाने के तरीके में भी."
'डॉली चायवाला' साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के स्टाइल में चाय बनाता है और उसका हेयर स्टाइल भी लोगों को काफी पसंद आता है. लोगों का कहना है कि जिस तरह से उसका स्टाइल और अंदाज है, उसी तरह से उसकी चाय भी बेहद अच्छी होती है.
Padma Bhushan Medal: पद्म भूषण पदक की चोरी के मामले में पांच लोग गिरफ्तार