वाह! दामाद हो तो ऐसा...जी हां, एक परिवार ने अपने दामाद की ऐसी खातिरदारी की है कि यह वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर यह परिवार चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल मकर संक्रांति के अवसर पर पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुरम के एक आंध्र परिवार ने अपने दामाद को शाही भोज खिलाया, जिसमें 365 विभिन्न प्रकार के भोजन शामिल थे. रिपोर्ट के अनुसार, तेलुगू परंपरा में वार्षिक फसल उत्सव यानी मकर संक्रांति पर दामाद को घर बुलाने की प्रथा है. इसी मौके पर इस परिवार ने अपने होने वाले दामाद को घर बुलाया और उसे तरह-तरह के पकवान परोसे.
इस परिवार ने अपने दामाद के लिए 30 प्रकार की कढ़ी, चावल, बिरयानी और पुलिहोरा बनाया, 100 प्रकार की मिठाइयां बनाईं, 15 प्रकार की आइसक्रीम, पेस्ट्रीज, केक और गर्म और ठंडे पेय तैयार किये और इसके अलावा थे कई प्रकार के फल.