मध्य प्रदेश: ग्वालियर बीजेपी पार्षद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो सीवर साफ करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बीजेपी के पार्षद देवेंद्र सिंह राठौड़ सीवर के अंदर घुसकर सफाई कर रहे हैं.
पार्षद ने बताया कि लगातार खुले हुए सीवर चैंबर और बहते पानी से लोग काफी परेशान हैं और वो लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्होंने कहा, "नगर निगम अधिकारियों से लगातार शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकाला गया और लगातार आम लोग समस्या का सामना कर रहे हैं."
पार्षद देवेंद्र सिंह राठौड़ बोले कि उन्होंने चीफ मिनिस्टर हेल्पलाइन में भी शिकायत की है लेकिन अबतक कुछ नहीं हो पाया है...लोग नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं लेकिन सुनवाई न होने की वजह से उन्हें खुद ही सीवर में सफाई के लिए उतरने पर मजबूर होना पड़ा. सोशल मीडिया पर पार्षद देवेंद्र सिंह राठौड़ के वायरल वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं और इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
General Election: कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दिया इस्तीफा