कर्नाटक के कोलार में बीजेपी सांसद एस मुनिस्वामी (S Muniswamy)ने महिला दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान अपनी टिप्पणी से एक नया विवाद खड़ा कर दिया. बीजेपी सांसद महिला दिवस (Women's Day) के मौके पर आयोजित एक प्रदर्शनी और बिक्री मेले में शामिल हो रहे थे, जिसका उद्घाटन उन्होंने बुधवार को किया था. विधायक एक स्टॉल पर रुके, जहां कपड़े बिक्री के लिए रखे गए थे और इसी समय उन्होंने एक महिला को बिंदी नहीं लगाने पर डांटा.
ये भी पढ़े: उपेंद्र कुशवाहा को मिली Y+ सुरक्षा, क्या CM नीतीश से बगावत का मिला तोहफा?
घटना का वीडियो हुआ वायरल
कोलार से बीजेपी के लोकसभा सांसद(loksabha mp) ने कहा, ‘पहले बिंदी लगा लीजिए. आपके पति जिंदा हैं, है ना? आपके पास कॉमन सेंस नहीं है.’ इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी देखे:धधक रहा है गोवा का महादेई जंगल, आग को बुझाने में जुटे नौसेना के हेलीकॉप्टर