यूपी के कानपुर में गंगा बैराज रोड पर एक BMW कार में आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा कार के ट्रायल के दौरान हुआ. हालांकि कार मालिक और ड्राइवर किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए. उधर कार में आग लगते ही हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. कार में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े: हजारीबाग में रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिरी बस, 7 लोगों की दर्दनाक मौत
ट्रायल के दौरान लगी आग
खबर के मुताबिक कानपुर सिविल लाइंस के रहने वाले अकबर सईद नाम के शख्स ने कुछ दिन पहले ही BMW कार खरीदी थी. वो अपने ड्राइवर के साथ गंगा बैराज रोड पर कार का ट्रायल कर रहे थे. इसी दौरान किसी वजह से कार में आग लग गई. आग लगते ही कार मालिक और ड्राइवर बिना समय गंवाए गाड़ी से बाहर निकल गए. जिससे दोनों की जान बच गई.
ये भी देखे :पश्चिम बंगाल के स्कूल में जोरदार धमाका, ब्लास्ट से उड़ी छत
अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिशें नाकाम
हालांकि कार मालिक ने गाड़ी की डिग्गी में रखे अग्निशमन यंत्र से आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे. इसी बीच देखते ही देखते आग की लपटों ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद पुलिस की सूचना पर आए दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस के मुताबिक कार मालिक की ओर से इस बाबत कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.